Bihar Board 9th Hindi Viral Question 2024: 9th Hindi Objective Subjective Question 2024 Vkc Result 9th Annual Exam March
Q.1. मुंशीजी की पुत्री का क्या नाम था ?
(a) सीता (b) राधा
(c) गीता (d) भगजोगनी
Q.2. तिलक-दहेज के जमाने में……पैदा करना मूर्खता है ?
(a) लड़का (b) लड़की
(c) बूढ़े (d) बच्चे
Q.3. मगध की प्राचीन राजधानी कहाँ थी ?
(a) वैभार (गिरिब्रज) (b) पाटलिपुत्र
(c) कुसुमपुर (d) नालंदा
Q.4. फाह्यान भारत में किस देश से आया यात्री था ?
(a) तिब्बत (b) जापान
(c) हिंदेशिया (d) चीन
Q.5. मेघ, दूत बनकर किसका प्रेम-संदेश ले गया था ?
(a) विरही श्रीराम का (b) वियोगिनी राधा का
(c) विरही यक्ष का (d) राधा-प्रेमी श्रीकृष्ण का
Q.6. बच्चे किनकी कहानियाँ सुनने को ज्यादा उत्सुक रहते हैं ?
(a) माता-पिता की (b) पास-पड़ोस की .
(c) भाई-बहनो (d) भूत-प्रेत की
Q.7. बिरजू का बप्पा किस सवारी से सपरिवार नाच देखने गया था ?
(a) माँगी हुई जीप से (b) सरकारी बस से
(c) बैलगाड़ी से (d) मुखियाजी के ट्रैक्टर से
Q.8. लालपान की बेगम एक……..कहानी है।
(a) आधुनिक (b) पुरातन
(c) आंचलिक (d) समकालीन
Q.9. कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के प्रथम भारतीय छात्र……….थे।
(a) सर आर. पी. पराजय (b) अमृतलाल नागर
(c)सावे दादा (d) जौहर Q
Q.10. कलकत्ते में स्टार थियेटर की स्थापना किसने की?
(a) सावे दादा (b) अमृतलाल नागर
(c) मास्टर विट्ठल (d) मिस्टर स्टीवेंसन
Q.11. बाल्यकाल से भाषा-शिक्षा के साथ और किस शिक्षा की आवश्यकता है?
(a) विज्ञान की शिक्षा (b) भाव-शिक्षा
(c) संगीत-शिक्षा (d) नैतिक शिक्षा
Q.12. रामायण और महाभारत का मूल रूप से………भाषा में लिखे ग्रंथ है।
(a) हिन्दी (b) उर्दू
(c) संस्कृत (d) बांग्ला
Q.13. टॉल्सटाय ने अपनी……….द्वारा लगाए पेड़ों की सावधानी से रक्षा की हैं।
(a) माँ (b) पिता
(c) भाई (d) इनमें से कोई नहीं |
Q.14. टॉल्सटाय के घर दिखलाने में टॉल्सटाय के…….रह चुके व्यक्ति ही गाइड थे।
(a) प्रबंधक (b) प्रिंसिपल
(c) सचिव (d) किरानी
Q.15. रेल की प्रगति देखने के लिए आपको कहाँ घुसना चाहिए?
(a) रेलगाड़ी के डिब्बे में (b) रेल विभाग के कार्यालय में
(c) रेलमंत्री के कक्ष में (d) स्टेशन मास्टर के कमरे में |
Q.16. लेखक शरद जोशी ने रेल टिकट को क्या कहा है ?
(a) देशी पासपोर्ट (b) मृत्यु-प्रमाणपत्र
(c) देह धरे को दंड (d) परिचय-प्रमाणपत्र
Q.17. विद्यार्थियों के सामने निबंध-लेखन के क्रम में सबसे बड़ी भ्रांत धारण किसको लेकर है ?
(a) विषय-चयन (b) भाषा-शैली
(c) पृष्ठ-संख्या (d) भूमिका, उपसंहार
Q.18.जगदीश नारायण चौबे………प्रदेश के निवासी हैं।
(a) उत्तर प्रदेश (b) मध्य प्रदेश
(c) महाराष्ट्र (d) बिहार
Q.19. राजस्थान प्रदेश की राजधानी……………है।
(a) जयपुर (b) पटना
(c) लखनऊ (d) दिल्ली
Q.20. राजस्थान में विशाल……….की अधिकता है।
(a) जल (b) मरुभूमि
(c) जनसंख्या (d) उर्वरा
Q.21.‘रुको बच्चों’ कविता में कवि ने बच्चों को क्या शिक्षा दी है ?
(a) झूठ नहीं बोलने की (b) चरित्रवान बनने की
(c) मन लगाकर पढ़ने की (d) सोच-विचारकर आगे बढ़ने की
Q.22. न्यायाधीश के माध्यम से कवि ने हमारी……….व्यवस्था पर टिप्पणी की है।
(a) अन्याय (b) न्याय
(c) कुव्यवस्था (d) अराजकता
Q.23. “समुद्र’ शीर्षक कविता से हमें क्या संदेश मिलता है ?
(a) सांप्रदायिक सद्भावना का (b) नैतिकता के आचरण का
(c) अपने कर्तव्यों के पालन का (d) दूसरे के अभावों को पूर्ति करने का
Q.24. कवि के अनुसार……….की वस्तु का रफ्तार सुस्त होता है।
(a) जाड़े (b) गर्मी
(c) सर्दी (d) बरसात
Q.25. “निभ्मो की मौत पर’ कविता……….पुस्तक से ली गई है।
(a) रात पाली (b) दोपहर
(c) चाहे जिस शक्ल से (d) इनमें से कोई नहीं
Q.26. कवि ने निम्मो की तुलना किससे की है ?
(a) सूखी पत्ती से (b) भींगी हुई चिड़िया से
(c) सूखे पेड़ से (d) महकती लाश से
Q.27. ईश्वरत्व की अवधारणा से कवि का……….ही आधारभूत कारण है। ।
(a) दुख (b) सुख
(c) आराम (d) तकलीफ
Q.28. कवि का ईश्वर उससे क्यों नाराज है ?
(a) क्योंकि वह ईश्वर को बराबर गाली देता है
(b) वह पापाचार में लिप्त रहता है
(c) उसने दुःखी न रहने की ठान ली है
(d) वह कट्टर नास्तिक है
Q.29. हमारे देश के दक्षिण के समुद्र का नाम………..है।
(a) हिन्द महासागर (b) प्रशांत महासागर
(c) अंटार्कटिका महासागर (d) इनमें से कोई नहीं
Q.30. ‘कुछ सवाल’ शीर्षक कविता से हमें किसकी जानकारी मिलती है?
(a) जीवन के दर्शन की (b) प्रकृति-प्रेम-सौंदर्य की
(c) आत्मबोधन की (d) प्रकृति-परिवर्तन के रहस्य की
Q.31. मान मिलने पर भी हम……….की खेती कर पाएंगे।
(a) गीतों (b) कवितों
(c) संगीतों (d) इनमें से कोई नहीं
Q.32. हम आजाद हिंदुस्तान में कैसा नर्तन कर पाएंगे?
(a) परियों-सा (b) मोरों-सा
(c) फूलों-सा (d) अप्सराओं-सा
Q.33. बच्चनजी किस पुरस्कार से सम्मानित हुए थे?
(a) साहित्य-अकादमी पुरस्कार (b) ज्ञानपीठ पुरस्कार
(c) साहित्य-शिखर पुरस्कार (d) साहित्य-शिरोमणि पुरस्कार
Q.34. इस कविता में………..राजा की निकल रही सवारी का वर्णन है।
(a) कवि (b) चन्द्रमा
(c) रवि (d) तारा
Q.35. महादेवी वर्मा ने अपने-आपको नीर-भरी दुःख की……कहा
(a) साफ (b) धुंधला
(c) अदली (d) बदली
Q.36. महादेवी वर्मा के जीवन-इतिहास का क्या परिचय है?
(a) आजीवन सुख में रहना (b) कल.जन्म लेना और आज मरना
(c) दुख का जीवनसाथी बनना (d) संपनों में मस्त रहना
Q.37. कविवर ‘हरिऔध’ जी किस युग के कवि हैं ?
(a) प्रयोगवादी युग (b) छायावादी युग
(c) द्विवेदी युग (d) प्रगतिवादी युग
Q.38. ………….की बेला में प्रकृति का सौंदर्य मोहक लगता है।
(a) संध्याकाल (b) प्रात:काल
(c) गोधूलि काल (d) मध्यांतर काल
Bihar Board 9th Annual Exam 2024
Q.39. एक ही नदी में क्या करोड़ों बनते हैं और मिटते हैं ?
(a) मछलियाँ (b) तरंगें
(c) सर्प (d) जलजंतु
Q.40. नदी की गोद में उत्पन्न लहरें फिर………में ही समाहित होता
(a) नदी (b) समुद्र
(c) तालाब (d) सागर
Q.41.मंझन-रचित एकमात्र काव्य-पुस्तक का नाम…………है।
(a) मधु मालती (b) मधुशाला
(c) मधुबाला (d) सतरंगिनी
Bihar Board 9th Hindi Answer Key
Q.42. मंझन की प्रसिद्धि एक……….कवि के रूप में है।
(a) भक्ति (b) निर्गुणवादी
(c) सूफी (d) सगुणवादी
Q.43. लीलावती……..की सवारी से स्टेशन से घर आई थी।
(a) जीप (b) कार
(c) टमटम (d) वायुयान
Q.44. लीलावती के दोनों भतीजे का नाम………..और सुरेश था।
(a) सुदेश (b) नरेश
(c) कलेश (d) मोहन
Q.45. बोलने में अष्टावक्र साधारण आदमी से……….समय लेता था।
(a) दोगुना (b) तिगुना
(c) चौगुना (d) पाँच गुना
Q.46. गरमी के दिनों में अष्टावक्र माँ-बेटे कहाँ सोया करते थे?
(a) मंदिर की सीढ़ियों पर (b) दुकान के भीतरी हिस्से में
(c) कुएँ की जगत पर (d) घर के आँगन के बाहर
Q.47. शिव…………के गीत लोकगीतों के प्रसिद्ध भक्तिगीत माने जाते
(a) दुर्गा (b) सरस्वती
(c) पार्वती (d) काली
9th Hindi Answer Key 2024
Q.48. बक्सर जिले के बराही गाँव के………..उर्फ गाँधीजी की ढोलवादन कला सर्वप्रशंसित है।
(a) रामकृतार्थ मिश्र (b) रामचरित मिश्र
(c) रामदीन मिश्र (d) रामकृपाल मिश्र
49. “तुम चंदन हम पानी में ‘तुम’ शब्द का प्रयोग किसके लिए हुआ
(a) माता-पिता के लिए (b) भगवान के लिए
(c) गुरुदेव के लिए (d) आत्मा के लिए
Q.50. रैदास की दृष्टि में भगवान………..है और कवि पानी है।
(a) अंतरयामी (b) चन्दन
(c) सर्प (d) सुगन्ध
Next Notes = Click Here
Bihar Board 9th Hindi Pdf Download Link:- |
|
9th Hindi Download pdf |
LINK 1 |