Bihar Board Matric Hindi October Monthly Exam Question Out: Matric Hindi Question Paper Answer Key Objective Subjective
Latest Update BSEB Update Recent Posts

Bihar Board Matric Hindi October Monthly Exam Question Out: Matric Hindi Question Paper Answer Key Objective Subjective

Bihar Board Matric Hindi October Monthly Exam Question Out: Matric Hindi Question Paper Answer Key Objective Subjective Vkc Result

Bihar Board Matric Hindi October Monthly Exam Question Out:

Q.1. मंगम्मा को किससे विवाद था ?
(A) बेटा से (B) पति से
(C) बहू से (D) माँ से

Q.2. किस चिंता से लक्ष्मी को नींद नहीं आती थी ?
(A) सूखा की (B) भूकम्प की
(C) बीमारी की (D) बाढ़ की

Q.3. सातकोड़ी होता का जन्म कब हुआ था ?
(A) 1928 ई० में (B) 1927 ई० में
(C) 1929 ई० में (D) 1926 ई० में

Q.4. माँ के दोनों पुत्र पढ़-लिखकर कहाँ काम में
लगे हुए थे ?
(A) गाँव में (B) पहाड़ पर
(C) खदान मे (D) शहर में

Q.5. मंगु कितने वर्ष की है ?
(A) बारह वर्ष की
(B) तेरह वर्ष की
(C) चौदह वर्ष की
(D) पंद्रह वर्ष की

 

Q.6. ‘मदुरै पांडिय लोगों की दूसरी राजधानी हैं’ यह कहाँ लिखा ?
(A) कनवुत् तोलिरशालै में
(B) काल्डवेल के ‘तुलनात्मक व्याकरण’ में
(C) करैयेल्लान शेण्बकप्पू में
(D) काला पानी में

Q.7. वल्लि अम्माल की लड़की का क्या नाम था ?
(A) साप्पात्ति (B) याप्पाति
(C) पाप्पात्ति (D) नाप्पाति

Q.8. वल्लि अम्माल किस रंग की साइकिल रिक्शे
पर सवार हुई ?
(A) काले रंग की (B) नील रंग की
(C) पीले रंग की (D) हरे रंग की

Q.9. सीता क्या देखकर रुआंसी हो गयी ?
(A) सफेद ‘ओढ़ना’ (B) बैंगनी ‘ओढ़ना’
(C) गुलाबी ‘ओढ़ना’ (D) काला ‘ओढ़ना’

Q.10. नारायण की पत्नी का क्या नाम था ?
(A) भँवरी (B) मिरांडा
(C) राधा (D) विमला

Q.11. हेड नर्स का नाम क्या था ?
(A) जिमी (B) मिरांडा
(C) नसरीन (D) मिली

Q.12. ‘भारत के प्रधानमंत्री’ किस पदबंध का उदाहरण है:?
(A) संज्ञा पदबंध (B) विशेषण पदबंध
(C) सर्वनाम पदबंध (D) क्रिया पदबंध

Q.13. ‘बच्चे-खेलते-खलते थक गए’ यह वाक्य किस क्रिया का
उदाहरण है ?
(A) प्रेरणार्थक क्रिया (B) समापिका क्रिया
(C) असमापिका क्रिया (D) संयुक्त क्रिया

Q.14. आराध्या बहुत तेज लड़की है। रेखांकित शब्द है-
(A) प्रविशेषण (B) विशेषण
(C) संज्ञा (D) सर्वनाम

Q.15. ‘अंगार बरसना’ मुहावरे का क्या अर्थ है ?
(A) भयंकर क्रोध होना (B) सूखा पड़ना
(C) मुसीबत आना (D) कड़ी धूप होना

Q.16. ‘दूसरे के बच्चे का पालन-पोषण करने वाली स्त्री’
को क्या कहा जाता है?
(A) दाई (B) अन्योन्य
(C) धाय (D) भामिनी

Q.17. ‘वह घर से बाहर गया’-इस वाक्य में
कौन-सा कारक है ?
(A) कर्ता (B) कर्म
(C) करण (D) अपादान

Q.18. लम्बोदर शब्द किस समास का उदाहरण है ?
(A) द्वन्द्व (B) द्विगु
(C) बहुब्रीहि (D) कर्मधारय

Q.19. दशमुख शब्द किस समास का उदाहरण है ?
(A) कर्मधारय (B) बहुव्रीहि
(C) तत्पुरुष (D) द्विगु

Q.20. अनुवाद में कौन-सा उपसर्ग है ?
(A) अव (B) अनु
(C) अन (D) अ

Q.21. ‘अर्थ’ का विपरीत क्या होगा ?
(A) सार्थ (B) व्यर्थ
(C) अनर्थ (D) अपदर्थ

Q.22. विज्ञान में कौन-सा प्रत्यय है ?
(A) अन (B) विज्ञ
(C) आन (D) वि

Q.23. इनमें पक्षी का पर्यायवाची शब्द कौन है ?
(A) गरूड़ (B) कबूतर
(C) परिन्दा (D) क्षिति

Q.24. वाणी कब विष के समान हो जाती है ?
(A) राम-नाम के बिना
(B) तीर्थ-यात्रा के बिना
(C) ज्ञान के बिना
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.25. बिरजू महाराज ने ठुमरियाँ किससे सीखी ?
(A) अम्मा से (B) बाबू जी से
(C) चाचा से (D) मामा से

Q.26. किसे ‘प्रेम की पीर’ का कवि कहा जाता है ?
(A) मीरा (B) महादेवी वर्मा
(C) घनानन्द (D) सूरदास

Q.27. ‘श्रम विभाजन और जाति प्रथा’ क्या है ?
(A) कहानी (B) भाषण
(C) निबंध (D) साक्षात्कार

Q.28. नालन्दा विश्वविद्यालय कहाँ पर स्थित है ?
(A) बिहार में (B) उत्तर प्रदेश में
(C) मध्य प्रदेश में (D) गुजरात में

Q.29. ‘अशोक के फूल’ किसकी रचना है ?
(A) दिनकर
(B) सुमित्रानंदन पंत
(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(D) गुणाकार मूले

Q.30. भारतमाता कविता में भारत का कैसा चित्र
प्रस्तुत किया गया है ?
(A) आदर्श (B) काल्पनिक
(C) यथातथ्य (D) इनमें से कोई नहीं

 

Matric Monthly Exam October 2023 Viral Question paper यहां से करें डाउनलोड 

Subjects Monthly Exam Viral Question paper Download Now
1oth Hindi ( MT ) Download Now
10th English Download Now
10th Science Download Now
10th Math Download Now
10th Social Science Download Now
10th Urdu Download Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *