12th Hindi Chapter 2 Objective Subjective Question: 12th Hindi Usne kaha Tha Objective बिहार बोर्ड कहा था ऑब्जेक्टिव सब्जेक्टिव क्वेश्चन Vkc Result
12th Hindi Chapter 2 Objective Subjective Question:
उसने कहा था :- श्री चंद्रधर शर्मा गुलेरी जी
Q.1. हिन्दी कहानी के विकास में ‘मील के पत्थर’ कौन-सी कहानी मानी जाती है ?
(A) उसने कहा था (B) पंच परमेश्वर
(C) पुरस्कार (D) मंगर
Q.2. ‘तेरी कुड़माई हो गई’ का किस कहानी से संबंध है ?
(A) रोज (B) उसने कहा था
(C) तिरिछ (D) जूठन
Q.3. “बिना फेरे घोड़ा बिगड़ता है और बिना लड़े ‘सिपाही’- यह पंक्ति किस कहानी में है ?
(A) रोज (B) ओ सदानीरा
(C) एक लेख और एक पत्र (D) उसने कहा था
Q.4. ‘बुद्ध का काँटा’ रचना है
(A) बालकृष्ण भट्ट की
(B) चंद्रधर शर्मा गुलेरी की
(C) जयप्रकाश नारायण की
(D) नामवर सिंह की
Q.5. ‘चंद्रधर शर्मा गुलेरी’ किस शती के प्रमुख लेखक थे ?
(A) 15वीं सती (B) 16वीं सती
(C) 19वीं सती (D) 20वीं सती
Q.6. गुलेरी जी ने कुल कितनी कहानियाँ लिखी ?
(A) एक (B) दो
(C) तीन (D) चार
Q.7. ‘उसने कहा था कहानी का नायक है
(A) लहना सिंह (B) बोधा सिंह
(C) बजीरा सिंह (D) हजारा सिंह
Q.8. निम्न में से कौन-सी रचना गुलेरी जी की नहीं है ?
(A) सुखमय जीवन (B) बुद्धू का काँटा
(C) उसने कहा था (D) हारे को हरिनाम
Q.9. ‘उसने कहा था’ कहानी है
(A) युद्ध की कहानी
(B) दिव्य-प्रेम की कहानी
(C) प्रेम पर बलिदान होने की कहानी
(D) इनमें से सभी
Q.10. ‘उसने कहा था’ कहानी में किस शहर का चित्रण है ?
(A) अमृतसर (B) लुधियाना
(C) जयपुर (D) लखनऊ.
Q.11.लहना सिंह के गाँव का क्या नाम है ?
(A) मगरे (B) माँझे
(C) कटरा (D) तेलघरिया Q.12. लहना सिंह किस पद पर था ?
(A) सूबेदार के (B) लेफ्टिनेंट के
(C) जमादार के (D) मेजर के
Q.13. लहना सिंह की मृत्यु किसकी गोद में हुई ?
(A) कीरत सिंह (B) वजीरा सिंह
(C) अतर सिंह (D) महीप सिंह
Q.14. पलटन का विदूषक कौन था ?
(A) हजारा सिंह (B) मुख्तार सिंह
(C) वजीरा सिंह (D) कुलदीप सिंह
Q.15. सूबेदार हजारा सिंह के लड़के का नाम था
(A) बोधा सिंह (B) महा सिंह
(C) कीरत सिंह (D) जगधारी सिंह
Q.16. भारतीय सिपाहियों का किसके साथ संघर्ष हुआ था ?
(A) फ्रांसीसियों के साथ (B) तुर्कों के साथ
(C) अंगरेजों के साथ (D) जर्मनी के साथ
Q.17. जर्मन ‘लपटन’ को किसने मार गिराया ?
(A) सूबेदार ने (B) बोधा सिंह ने
(C) लहना सिंह ने (D) वजीरा सिंह ने
Q.18. सिख राइफल्स के जमादार लहना सिंह का नम्बर क्या था ?
(A) 77 (B) 105
(C) 1805 (D) 72 Q.19. सरकार ने सूबेदार को जमीन कहाँ दी है ?
(A) संजलपुर में (B) अलावलपुर में
(C) जलालपुर में (D) लायलपुर में
Q.20. गुलेरीजी का जन्म हुआ था ?
(A) हरियाणा में (B) जयपुर (राजस्थान) में
(C) काँगड़ा (हिमाचल प्रदेश) में (D) गुजरात में
Q.21. “सुखमय जीवन’ किसकी रचना है ?
(A) चंद्रधर शर्मा ‘गुलेरी’ (B) देवकीनंदन खत्री
(C) गोपाल राम गहमरी (D) बालकृष्ण भट्ट
Q.22. ‘उसने कहा था’ कहानी कब प्रकाशित हुई ?
(A) 1913 में (B) 1912 में
(C) 1915 में (D) 1900 में
Q.23. “कछुआ धरम’ किसकी कृति है ?
(A) प्रताप नारायण मिश्र (B) बालकृष्ण भट्ट
(C) रामचंद्र शुक्ल (D) चंद्रधर शर्मा ‘गुलेरी’
Q.24. “पुरानी हिंदी’ रचना है
(A) रामचंद्र शुक्ल की (B) हजारी प्रसाद द्विवेदी की
(C) नामवर सिंह की (D) चंद्रधर शर्मा ‘गुलेरी’ की
Q.25. कौन-सा निबंध गुलेरी रचित नहीं है ?
(A) ‘देवानांप्रिय (B) ‘मजदूरी और प्रेम’
(C) ‘पुरानी हिंदी (D) ‘मोरसि मोहि कुठाँव’
Q.26. ‘कुड़माई’ का क्या अर्थ होता है ?
(A) मँगनी (B) विवाह
(C) कड़वी बात (D) दहेज
Next Chapter = Click Here
Bihar Board 12th Hindi Pdf Download Link:- |
|
12th Hindi Chapter 1 Pdf |
LINK 1 |
Bihar Board 12th Hindi Chapter 3 Objective: 12th Hindi Chapter 3 Sampuran Kranti Objective