12th Hindi Batchit Objective Question:
BSEB Update Answer Key Class 12th Latest Update

12th Hindi Batchit Objective Question: 1. बातचीत(Batchit) Objective Question, Download PDF

12th Hindi Batchit Objective Question: 1. बातचीत(Batchit) Objective Question, Download PDF Vkc Result  

12th Hindi Batchit Objective Question:

12th Hindi Batchit Objective Question: 1. बातचीत(Batchit) Objective Question, Download, Bihar Board, Batchit Objective Question, Batchit vvi objective Question, Hindi 1st Chapter Objective Question, Hindi 100 Marks 1st Chapter Objective Questions

  • बातचीत – बालकृष्ण भट्ट

1. बालकृष्ण भट्ट की रचना बातचीत क्या है ?
(A) एकांकी
(B) कहानी
(C) यात्रा संस्मरण
(D) ललित निबंध Ans. (D)

2. बालकृष्ण भट्ट किस युग के निबंधकार थे?
(A) प्रसाद युग
(B) भारतेंदु युग
(C) द्विवेदी युग
(D) स्वातंत्र्योत्तर युग
Ans. (B)

3. मनुष्य के बातचीत का उत्तम तरीका क्या है?
(A) विद्वतापूर्ण बात करना
(B) तर्कपूर्ण बात करना
(C) भीड़ से बात करना
(D) आत्मीयता से बातचीत करना Ans. (D)

4. संवाद’ में सबसे महत्त्वपूर्ण क्या है?
(A) तर्क
(B) जिज्ञासा
(C) आत्मीयता
(D) प्रवाहपूर्ण भाषा
Ans. (C)

5. बालकृष्ण भट्ट का जन्म हुआ था-
(A) 23 जून, 1884 को
(B) 23 जून, 1844 को
(C) 20 जुलाई, 1992 को
(D) 18 दिसम्बर, 1834 को
Ans. (B)

6. ‘संयोगिता स्वयंबर’ रचना है-
(A) बालकृष्ण भट्ट की
(B) प्रतापनारायण मिश्र की
(C) श्रीनिवास दास की
(D) मैथिलीशरण गुप्त की
Ans. (A)

7. कौन-सी रचना बालकृष्ण भट्ट की नहीं है?
(A) नूतन ब्रह्मचारी
(B) सौ अजान एक सुजान
(C) सद्भाव का अभाव
(D) परीक्षा गुरु
Ans..(D)

8. कौन-सी रचना बालकृष्ण भद्ट की है?
(A) रेल का विकट खेल
(B) कछुआ धरम
(C) रेणुका
(D) प्राच्यविद्या
Ans. (A)

9. बालकृष्ण भट्ट ने कौन-सा मासिक पत्र निकाला था?
(A) प्रताप
(B) कर्मवीर
(C) हिन्दी प्रदीप
(D) ज्योत्सना
Ans. (C)

10. ‘बातचीत’ किस विधा की रचना है?
(A) आलोचना
(B) गीत
(C) शोध
(D) निबंध
Ans. (D)

11. राबिंसन क्रसो ने 16 वर्ष के उपरांत किसके मुख से एक बात सुनी?
(A) फ्राइडे के
(B) सन्डे के
(C) एडीसन के
(D) स्टील के
Ans. (A)

12. ‘बातचीत’ शीर्षक निबंध के निबंधकार हैं-
(A) जयप्रकाश नारायण
(B) मोहन राकेश
(C) नामवर सिंह
(D) बालकृष्ण भट्ट
Ans. (D)

13. बातचीत के माध्यम से बालकण्ण भट्ट क्या बतलाना चाहते हैं?
(A) बातचीत की शैली
(B) भाषण की शैली
(C) संवाद की शैली
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (A)

14. भट्ट जी को किसने अँगरेजी साहित्य के एडीसन और स्टील की श्रेणी में रखा है?
(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(B) डॉ० नगेंद्र
(C) रामचंद्र शुक्ल
(D) रामविलास शर्मा
Ans. (C)

15. बालकृष्ण भट्ट का निवास-स्थान कौन-सा है?
(A) लखनऊ, उत्तरप्रदेश
(B) इलाहाबाद, उत्तरप्रदेश
(C) मथुरा, उत्तरप्रदेश
(D) वाराणसी, उत्तरप्रदेश
Ans. (B)

16. बालकृष्ण भट्ट ने किस पत्रिका का सम्पादन किया?
(A) आर्यावर्त
(B) हुँकार
(C) हिन्दी प्रदीप
(D) पंजाब केसरी
Ans. (C)

17. बालकृष्ण ने ‘हिन्दी प्रदीप’ नामक मासिक पत्रिका निकालना कब प्रारस्भ किया?
(A) 1877
(B) 1888
(C) 1890
(D) 1894
Ans. (A)

18. कौन-सी रचना बालकृष्ण भट्ट द्वारा रचित नहीं है?
(A) पद्मावती
(B) वेणी संहार
(C) मेघदूतम्
(D) मेघनाथ वध
Ans. (C)

19. कौन-सा उपन्यास बालकृष्ण भट्ट् द्वारा रचित है?
(A) मैला आँचल
(B) गोदान
(C) सौ अजान एक सुजान
(D) अंतराल
Ans. (C)

20. नाटक के प्रारस्भ में होनेवाले मंगल पाठ को क्या कहा जाता है?
(A) भजन
(B) नांदी पाठ
(C) मंगलाचरण
(D) आरती
Ans. (B)

21. रॉबिंसन क्रसो को कब तक मनुष्य का मुख देखने को नहीं मिला?
(A) 10 वर्ष तक
(B) 12 वर्ष तक
(C) 16 वर्ष तक
(D) 18 वर्ष तक
Ans. (C)

22. बोलने से ही मनुष्य के रूप का साक्षात्कार होता है। यह किसने कहा?
(A) एडीसन
(B) बेन जॉनसन
(C) मिल्टन
(D) स्पेंसर
Ans. (B)

23. असल बातचीत सिर्फ दो व्यक्तियों में ही हो सकती है।’ यह किसका मत है?
(A) एडीसन
(B) बेन जॉनसन
(C) मिल्टन
(D) स्पेंसर
Ans. (A)

24. एडीसन के अनुसार असल बातचीत कितने लोगों के बीच हो सकती है?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
Ans. (A)

25. बातचीत से मन किस प्रकार का हो जाता है?
(A) क्रोधपूर्ण
(B) भारी और बोझिल
(C) हल्का और स्वच्छ
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (C)

26. किसके न होने से सृष्टि गूँगी प्रतीत होती है?
(A) श्रवणशक्ति
(B) वाक्शक्ति
(C) दृश्य शक्ति
(D) स्मरणशक्ति
Ans. (B)

27. आर्ट ऑफ कनवरसेशन’ कहाँ के लोगों में सर्वाधिक प्रचलित है?
(A) अफ्रीका के
(B) भारत के
(C) यूरोप के
(D) कनाडा के
Ans. (C)

28. बालकृष्ण किस काल के रचनाकार हैं?
(A) आदिकाल
(B) भक्तिकाल
(C) रीतिकाल
(D) आधुनिक काल Ans. (D)

29. कौन-सी रचना बालकृष्ण भट्ट द्वारा रचित नहीं है ?

(A) पद्मावती

(B) वेणी संहार

(C) मेघदूतम्

(D) मेघनाथ वध

उत्तर- (C) मेघदूतम्

30. बालकृष्ण भट्ट की की रचना ‘बातचीत’ क्या है ?

(A) एकांकी

(B) कहानी

(C) ललित निबंध

(D) यात्रा संस्मरण

उत्तर- (C) ललित निबंध

31. आर्ट ऑफ कन्वर्सेशन सबसे ज्यादा कहां के लोगों में प्रचलित है ?

(A) अफ्रीका में

(B) भारत में

(C) यूरोप में

(D) कनाडा में

उत्तर- (C) यूरोप में

32. बातचीत से मन किस प्रकार का हो जाता है ?

(A) क्रोधपूर्ण

(B) भारी और बोझिल

(C) हल्का और स्वच्छ

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (C) हल्का और स्वच्छ

33. बालकृष्ण भट्ट जी का निवास स्थान कौन सा है ?

(A) लखनऊ, उत्तर-प्रदेश

(B)

इलाहाबाद, उत्तर-प्रदेश

(C) मथुरा, उत्तर-प्रदेश

(D) वाराणसी, उत्तर-प्रदेश

उत्तर- (B) इलाहाबाद, उत्तर-प्रदेश

34. कौन-सा उपन्यास बालकृष्ण भट्ट द्वारा रचित है ?

(A) मैला आँचल

(B) गोदान

(C) सौ अजान एक सुजान

(D) अंतराल

उत्तर- (C) सौ अजान एक सुजान

35. नाटक के प्रारम्भ में होनेवाले मंगल पाठ को क्या कहा जाता है ?

(A) भजन

(B) नांदी पाठ

(C) मंगलाचरण

(D) आरती

उत्तर- (B) नांदी पाठ

36. किसके न होने से सृष्टि गूंगी प्रतीत होती है ?

(A) श्रवणशक्ति

(B) वाक्शक्ति

(C) दिव्यशक्ति

(D) स्मरणशक्ति

उत्तर- (B) वाक्शक्ति

37. ‘जैसा काम वैसा परिणाम’ किस लेखक द्वारा रचित प्रहसन है ?

(A) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

(B) जयप्रकाश नारायण

(C) बालकृष्ण भट्ट

(D) मोहन राकेश

उत्तर- (C) बालकृष्ण भट्ट

38. बालकृष्ण भट्ट के पिता पेशे से क्या थे ?

(A) चिकित्सक

(B) व्यापारी

(C) शिक्षक

(D) समाजसेवी

उत्तर- (B) व्यापारी

Bihar Board 12th Hindi Pdf Download Link:-

 

  12th Hindi Chapter 1 Pdf

LINK 1 
new 4

LINK 2 new 4

LINK 3  new 4

12th Hindi Chapter 1 Objective Subjective Question 2026: Bihar Board12th Hindi Batchit Question Answer बिहार बोर्ड हिंदी बातचीत ऑब्जेक्टिव सब्जेक्टिव क्वेश्चन

12th Hindi Chapter 2 Objective Subjective Question: 12th Hindi Usne kaha Tha Objective बिहार बोर्ड कहा था ऑब्जेक्टिव सब्जेक्टिव क्वेश्चन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *